आधार को पैन कार्ड से करा लें लिंक, दो दिन बचे हैं शेष, जानें आसान तरीका
Take the base from the PAN card link, there are two days left, the easiest way
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. अब सिर्फ दो ही दिन शेष है. यदि आपने अभी तक इन दोनों डॉक्युमेंट्स को लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें. यहां हम इन्हें लिंक कराने की ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं जो काफी आसान है.
अपने आधार को पैन से ऐसे करें लिंक
1. आधार नंबर को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए आपको सबसे ई-फाइलिंग की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/
पर जायें और निम्न निर्देशों का पालन करें.
2. अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर जा रहे हैं तो सबसे पहले Register Here पर क्लिक करें. इसके बाद पैन का ब्यौरा देकर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड बना लें. इसके बाद लॉग इन करने की प्रक्रिया होगी.
3. अगर आपके पास पहले से अकाउंट है, तो सिर्फ Login Here पर क्लिक करें.
4. यूजर आईडी में आपको अपना पैन नंबर डालना है. इसके बाद पासवर्ड और फिर कैपचा कोड भरना होगा. अंत में Login पर क्लिक कर दें.
5. इसके बाद एक पॉप-अप विंडो खुलेगा, जिसमें आपसे आधार नंबर को लिंक करने को कहा जाएगा.
6. इसके बाद आधार नंबर डालें और फिर कैपचा कोड. आखिर में Link Now पर क्लिक करें.
7. अगर आपको पॉपअप विंडो नहीं दिखा, तो घबरायें नहीं. आप अब भी आसानी से दोनों नंबर को लिंक कर सकते हैं. इसके लिए टॉप मेन्यू में नजर आ रहे प्रोफाइल सेटिंग्स में जायें. इसके बाद Link Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करें.
8. इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और फिर Save ऑप्शन पर क्लिक करें.
SMS के जरिये ऐसे करें लिंक
1. SMS बेस्ड सर्विस का इस्तेमाल करके आप अपने पैन से आधार को लिंक कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है.
Latest
-
आज के समय में कई लोग लगातार काम करने से थकावट महसूस करते हैं | इसके अलावा लगातार काम करने स े आपको कई सारी बीमारियां भी हो सकती हैं | ए...
-
मप्र पटवारी परीक्षा के एडमिट कार्ड एवं परीक्षा की तारीख | PATWARI EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भ...
-
राशिफल: 1 दिसंबर शुक्रवार मेष ( Aries): आज का दिन आपके लिए शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवार में आनंदमय वातावरण रहेगा। कार्...
-
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक आदिवासी समाज की महापंचायत ने अपने समाज की लड़कियों और महिलाओं पर मोबाइल फोन के उ...
-
‘Ockhi’ ओखी तूफान को क्यों और कैसे मिला ये नाम? देश के दक्षिणी हिस्से में चक्रवाती तूफान 'ओखी' से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ ...