02 जुलाई 69.77 और19 अगस्त को 75.23 रुपए पेट्रोल।
जिले में लगभग 150 पेट्रोल एवं डीजल पम्प
रोजाना करीब 2 लाख लीटर पेट्रोल की खपत
3.50 लाख लीटर से अधिक डीजल की बिक्री
जून से डेली प्राइज रिवीजन की प्रक्रिया शुरू
01जुलाई को 59.87 व 17 अगस्त को 64.31 रु. डीजल
तेल कंपनियों ने १५ जून से जिले सहित पूरे देश में डेली प्राइज रिवीजन (डीपीआर) की व्यवस्था शुरू की है। जबकि, पहले हर १५ दिन में दाम बदलते थे। अब पेट्रोल पम्प डीलर्स को प्रत्येक दिन डीजल और पेट्रोल के दाम बदलने पड़ते हैं। लेकिन, पहले और अब की स्थिति में फर्क इतना है
कि लोगों को मालूम हो जाता था कि दाम में कितना इजाफा हुआ और कितनी कमी? लेकिन, डीपीआर से इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं होता। कई पेट्रोल पम्प डीलर्स ने रेट प्रदर्शित करने के उचित इंतजाम नहीं किए हैं। वह केवल पम्प पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर ही रेट देख पाता है। ज्यादातर जगह बडे़ बोर्ड अभी तक नहीं लगाए गए हैं। इसलिए आज कितने और कल कितने दाम थे, इसकी तुलना आसान नहीं होती।