एयरटेल ने दिया एक और बड़ा ऑफर, सिर्फ 419 रुपये में 168GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल ने दिया एक और बड़ा ऑफर, सिर्फ 419 रुपये में 168GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल देश की मानी जानी टेलिकॉम कम्पनियों में से एक है.लेकिन जिओ के आने बाद से ही उसकी विरोधी टेलिकॉम कम्पनियों के ग्राहक लगातार घट रहे है.क्योंकि जिओ का टेलिकॉम प्लान बहुत ही सस्ता है,और लोग उसे पसंद भी कर रहे है.हाल ही में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छा प्लान पेश किया है.चलिए जानते है इस प्लान के बारे में, रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल का 419 रुपये का प्लान पूर्वी राज्यों के लिए है.इसमें 84 दिनों तक हर दिन आपको 2GB डाटा के हिसाब से 168GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी.ग्राहक पुरे 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे.अब देखना ये होगा की एयरटेल का ये टेलिकॉम प्लान उसके ग्राहकों को कितना पसंद आता है.लोगो का कहना है की एयरटेल अपनी पकड़ मार्केट मजबूत करने के इरादे से ऐसा कर रही है.इन सब की वजह चाहे जो भी हो,लेकिन इसमें फायदा तो सिर्फ ग्राहकों का ही होगा.वैसे भी टेलिकॉम कंपनिया हर रोज नए नए ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है,ताकि ग्राहक उनसे जुड़े रहे.