कहीं आपके फोन में तो नहीं है ये ऐप, जो चुपचाप करता है डेटा चोरी

गूगल ने प्लेस्टोर में मौजूद एक ऐप के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया टीजी नाम का एक ऐप यूज़र्स की निजी कॉल रिकार्ड्स, फोटो, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रोफाइल इनफार्मेशन (व्हॉट्सऐप, फेसबुक) जैसी संदिग्ध और निजी जानकारी यूज़र्स की इजाजत के बगैर चुराता है. Tizi ऐप चुराता है यूज़र्स का डेटा गूगल समय-समय पर यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते पोटेंशियल हार्मफुल ऐप्स(PMAs) के बारे में जानकारी देता है. Tizi एक तरह का बैकडोर ऐप है जो स्मार्टफोन में स्पाईवेयर इनस्टॉल करता है, जो सोशल मीडिया ऐप्स से यूज़र्स का निजी डेटा चुराती हैं. गूगल प्ले स्टोर की सिक्योरिटी टीम को इस ऐप के बारे में सितम्बर 2017 जानकारी हुई कि यह ऐप  यूज़र का डिवाइस स्कैन कर निजी जानकारियों में सेंध लगाता है. Tizi चर्चित सोशल मीडिया ऐप्स (जैसे फेसबुक, व्हॉट्सऐप, ट्विटर, स्काइप, लिंक्डइन) से यूज़र्स का डेटा चुराता है. प्लेस्टोर से हटाया गया ऐप  कम्पनी ने फिलहाल गूगल  प्लेस्टोर से अपना यह ऐप हटा लिया है. साथ ही, प्रभावित यूज़र्स को इस ऐप के बारे नोटिफाई कर दिया गया है. इस इसके साथ ही ऐप डेवल्पर का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है. टीजी के ऐप के शुरूआती वर्ज़न में किसी भी तरह की रूटिंग करने की क्षमता नहीं थी, लेकिन बाद में किए अपडेट के बाद इसमें रूटिंग की व्यवस्था की गई है. जिसके जरिए यूज़र्स संवेदनशील जानकारी चुरायी जाती है. Tizi ऐप बिना यूज़र की जानकारी के बगैर आस-पास का ऑडियो और बिना मोबाइल स्क्रीन में डिस्प्ले किए पिक्चर कैप्चर करने में भी सक्षम है.