जिओ ने दिया साल के अंत में ये नया प्लान ऑफर
जैसे की हम सब जानते है की मुकेश अम्बानी के जिओ लांच करने के बाद हम सब डिजिटल हो गए है हर समय अब हम इन्टरनेट को इस्तेमाल कर रहे है ৷ हमे जिओ मिलने के बाद फ्री मेसेज, कालिंग और अनलिमिटेड इन्टरनेट प्राप्त हुआ है और ये काफी लोकप्रिय भी हुआ है ৷ शुरुआत में जिओ ने हमे सभी कुछ फ्री ऑफर किया है ৷ हर साल नया प्लान के साथ जिओ धमाका करता रहता है ৷ अब देखना ये है की साल 2018 में जिओ क्या ग्राहकों के लिए नया धमाकेदार ऑफर लेकर आने वाला है ৷ फ़िलहाल तो हम आपको अभी के कुछ जिओ प्लान के बारे में बताने जा रहे है, तो चलिए हम आपको बता दे की क्या वो ऑफर है ৷
जियो 309 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जीओ द्वारा यह रिचार्ज पैक 49 दिनों की वैधता के साथ आता है यह हर दिन 1 जीबी डेटा आपको देता है । इसमें आपको 1 जीबी के साथ-साथ यह फ्री आवाज कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड भी देता है ৷
जियो 399 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो की 399 रिचार्ज पैक 70 दिनों की वैधता के साथ आता है इसमें भी आपको 1 जीबी डेटा तो मिलेगा ही लेकिन साथ में आपको तेज इन्टरनेट के साथ 70 जीबी डेटा लिमिट भी देता है। जिओ रिचार्ज 399 में सभी आपको अनलिमिटेड तो मिलता ही परन्तु आपका लिमिटेड 70 जीबी डेटा ख़त्म हो जाने के बाद आपका इन्टरनेट गति 64 केबीपीएस हो जाएगी। एसटीडी और रोमिंग कॉल सभी ऑपरेटरों के लिए मुफ्त और अनलिमिटेड हैं।
जियो 459 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जीओ के 459 रिचार्ज पर 84 दिनों की वैधता के हिसाब से 84 जीबी डेटा आपको देगा, जिसमें 1 जीबी डेटा आपको हर दिन देता है। जैसे की हमने पहले रिचार्ज प्लान में भी ये बताया था की एसएमएस, एसटीडी और रोमिंग कॉल सभी ऑपरेटरों के लिए मुफ्त और अनलिमिटेड हैं ।
जियो 499 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जिओ के इस रिचार्ज के तहत 499 रुपये में 91 दिन के लिए 91 जीबी डेटा की अधिकतम सीमा के अनुसार प्रति दिन 1 जीबी डेटा आपको दे रहा है। बाकि सभी प्लानों में जो आपको फ्री सेवाए दी जा रही थी वो इसमें भी आपको एसएमएस, एसटीडी और रोमिंग मुफ्त और अनलिमिटेड देगा ৷ पहले रिचार्ज प्लानों में जैसे हमने कहा थी की आपका लिमिट डेटा समाप्त होने के बाद आपकी इन्टरनेट गति 64 केबीपीएस तक हो जाएगी ।