साउथ की इस जबरदस्त फ़िल्म ने यूट्यूब पर हिंदी में रिलीज़ होते ही 8 घंटे में रच दिया इतिहास

आपको बता दें इस समय साउथ की फ़िल्में इंडिया में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती हैं. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री ने दुनिया को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. अब साउथ की एक और सुपरहिट फ़िल्म यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी हैं.
इस फ़िल्म में कार्थी लीड रोल में हैं.वह तमिल फ़िल्मों में अपने रफ एंड टफ रोल के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ साउथ की स्टार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया हैं. जबकि इसका डायरेक्शन विनिओथ ने किया हैं. इसमें उन्होंने एक ईमानदार पुलिस वाले का रोल निभाया हैं. इसका हिंदी में रिलीज़ होने का दर्शकों को बेसब्री से इंज़ार था. कार्थी की फैंन फॉलोविंग सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरी इंडिया में बहुत तगड़ी हैं.
थीरन अधिगारम ओंद्रू फ़िल्म में कार्थी ने कई खतरनाक स्टंड सीन भी दिए हैं. इसे यूट्यूब पर गोल्ड माइंस टेलीफिल्म्स ने हिंदी में रिलीज़ किया हैं. थीरन अधिगारम ओंद्रू को हिंदी में इसे हम आम लोगों का पुलिस वाला भी कह सकते हैं और अंग्रेजी में हम इसेThe Peoples COP समझ सकते हैं. इसके हिंदी में रिलीज़ होते ही इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. कार्थी के फैंन फॉलो लाइक और शेयर करे.